ताजा खबरे
IMG 20200923 WA0159 1 बीजेपी नेताओं ने पीबीएम के हालात पर की चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने आज बुधवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य श्री एस.एस. राठौड़ और पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम से मुलाकात कर पीबीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए उनके उचित समाधान की मांग रखी। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत एवं जिला मंत्री मनीष आचार्य शामिल रहे।
भाजपा नेताओं ने प्राचार्य और अधीक्षक से कोरोना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उचित रखरखाव, कोरोना मरीजों के इलाज में पूर्ण गंभीरता बरतने, ऑक्सीजन गैस की निरंतर सप्लाई, केंद्र सरकार की ओर से सीएसआर फण्ड के तहत स्वीकृत सोलर प्लांट लगवाने,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में शामिल दवाओं की समुचित उपलब्धता, कोविड हेल्पलाइन सेंटर पर आने वाले कॉल को रिसीव कर उचित जवाब देने, वरिष्ठ चिकित्सकों के कोरोना सेंटर में नियमित दौरा करने तथा कोरोना पॉजिटिव हुए मरीजों की संख्या तथा उनकी जांच रिपोर्ट में हो रही अनियमितताओं समेत अनेक विषयों पर बिन्दुवार चर्चा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल में केंद्र सरकार के सीएसआर फंड से स्वीकृत किए गए सोलर प्लांट की अतिशीघ्र क्रियान्वित करवाने का आग्रह करते हुए इस प्लांट से अस्पताल के बिजली बिल में भारी कमी आने की बात रखी।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एवं जांच रिपोर्ट में हो रही अव्यवस्थाओं एवं मरीजों के इलाज में गंभीर लापरवाही संबंधित जानकारी अधीक्षक को देते हुए हेल्पलाइन नंबर पर जिम्मेदार व्यक्ति की उपलब्धता एवं कोविडअस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाने की बात कही।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कोविड सेंटर में शौचालयों की साफ-सफाई में बरती जा रही लापरवाही को अत्यंत गंभीर विषय बताते हुए अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट में भामाशाहों का अधिक से अधिक योगदान दिलवाने का भरोसा दिलाया।
जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने कोविड सेंटर में मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कोरोना वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सकों के नियमित चेकअप हेतु भेजने की मांग रखी।

जिला मंत्री मनीष आचार्य ने पीबीएम अधीक्षक से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में शामिल आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाते हुए दवाओं की सुचारू एवं नियमित उपलब्धता करवाने का आग्रह किया।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक ने भाजपा नेताओं द्वारा जनहित में उठाये गए समस्त बिंदुओं एवं सुझावों पर विचार कर सकारात्मक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।


Share This News