ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20230730 143126 बीकानेर मंडल अध्यक्ष कल से लापता, परिजन चिंतित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर । भाजपा के लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल कल दोपहर से लापता है। इसके बाद से परिजन बेहाल है। लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल कल दोपहर से अपने घर से बिना बताए निकल गए और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया साथ ही विनोद का व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बाद परिवार वाले चिंतित हो गए और उन्होंने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मिली जानकारी के मुताबिक लालगढ़ मंडल अध्यक्ष ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में डूबते हुए व्यक्ति का फोटो लगाया और लिखा कि अपना ख्याल रखना.. शायद फिर हम ना मिले। भाजपा नेता के लापता होने की खबर मिलने पर महापौर सुशीला कंवर ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। हालांकि मंडल अध्यक्ष विनोद करोल की गाड़ी शोभासर के पास मिल गई है लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस इस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है।


Share This News