Tp न्यूज। प्रदेश भाजपा द्वारा संपूर्ण राजस्थान में चलाए जा रहे “हल्ला बोल कार्यक्रम” के अंतर्गत आज पूरे राजस्थान में भाजपा पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालयों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश में अराजक सरकार और लचर प्रशासनिक व्यवस्था,कोरोना काल के बिजली बिल माफ़ करने तथा किसान, दलित, गरीब विरोधी नीतियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीकानेर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता के सामने एक नया नारा दिया “अब होगा न्याय”, आज 18 माह बीत जाने के बावजूद जनता न्याय को तरस रही है और सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। सरकार के मुखिया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश की 8 करोड़ की जनता चीख चीख कर खून के आंसू रो कर पूछ रही है कब होगा न्याय लेकिन न्याय करने की जगह अशोक गहलोत जनता के साथ लगातार अन्याय करते जा रहे हैं।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार में किसानों की स्थिति बदहाल है, कर्जा माफी के नाम पर 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार के आज 18 महीने बाद भी किसान कर्ज माफी के लिए दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं और कर्जमाफी जैसा कुछ भी नहीं हुआ। 22 लाख किसान कांग्रेस सरकार की जान को रो रहे हैं । फसलों पर लगातार टिड्डियों का हमला होता जा रहा है, किसान परेशान है उसके बावजूद कांग्रेस सरकार इस और गंभीर नहीं है । इस हेतु भाजपा मांग करती है कि किसानों की खराब फसल की विशेष गिरदावरी कराई जावे और ₹10000 प्रति हेक्टर का मुआवजा दिया जाए।
सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वेट बढ़ा कर कोढ़ में खाज का काम किया है, पेट्रोल में अप्रत्याशित वेट बढ़ाकर प्रदेश की जनता की कमर तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है।देश में सबसे अधिक महंगा पेट्रोल राजस्थान में बेचा जा रहा है।अपराध के क्षेत्र में तो राजस्थान सबसे उच्च स्थान पर है जहां पर पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत के चलते उनमें सारा भय खत्म हो गया है इस वर्ष 31 जुलाई तक कुल 1,60,032 गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए हैं जिसमें 70% मुकदमों की में अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है ।
अवैध खनन का मामला राजस्थान में चरम पर है और पूरा राजस्थान अवैध बजरी खनन माफियाओं के आंतक से भयभीत है।पंचायती राज के लिए केंद्र से दी जाने वाली राशि भी पंच सरपंच को देने के बजाय राजस्थान सरकार अन्यत्र मदों में खर्च कर रही है। युवा बेरोजगार भत्ता के नाम पर केवल युवाओं के साथ छलावा किया गया है।
गौ-संवर्धन के नाम पर अलग-अलग तरह के टैक्स लगाकर गौपालकों को लूटा जा रहा है और गौशालाओं के अनुदान को बंद करके पशुओं पर तक कुठाराघात किया जा रहा है।
कोरोना प्रबंधन में राजस्थान सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है और इस कुप्रबंधन के कारण राजस्थान में कोरोना के मामले और मरीजों की अकाल मृत्यु की संख्या लगातार बढ़ रही है । राज्य की अशोक गहलोत सरकार सभी मोर्चों पर पूर्ण रूप से नाकाम और विफल रही है।
ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी बीकानेर ने सरकार से मांग की है उपरोक्त सभी समस्याओं पर सकारात्मक प्रभाव से कार्रवाई करे अन्यथा भाजपा गांव -गांव और शहर शहर जाकर राजस्थान की जनता के हितों की लड़ाई के लिए सड़कों पर संघर्ष करेगी ।
ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, महामंत्री अनिल शुक्ला, मोहन सुराणा, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, रानी बाजार मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक चतुर्भुज सारस्वत ,पवन सिंह , विमल पारीक आदि पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।