ताजा खबरे
पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हुए ये कार्यक्रममाणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!
IMG 20240331 WA0201 scaled बीजेपी प्रत्याशी अर्जुनराम ने आज यहां किया जनसंपर्क Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने दूसरे दिन शहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए अनेक समाज के प्रबुद्वजनों से मुलाकात कर उनके साथ बैठक की। मेघवाल का पंजाबी समाज, कुम्हार समाज, गाडिया-लुहार समाज, पारीक चौक, पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से सम्मान किया गया। तो वरिष्ठ नागरिकों से संवाद, बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, युवा सम्मेलन, आई व सोशल मीडिया मीट, हार्टफुलनेस संस्थान तथा जीतो दौड़ कार्यक्रमों में भी शिरकत की। जयपुर रोड स्थित चर्च में ईस्टर स्नेह मिलन समारोह में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेकर ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों से स्नेहशील भेंट की। इस मौके पर अपने संबोधन में मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरूआत हुई है। जहां न केवल भारत की वैश्विक शक्ति बढ़ी है। बल्कि जनता को भी अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। रोजगार व कौशल, उर्जा उत्पादन, कृषक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुए है। तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक ठोस कदम उठाएं है। मेघवाल ने बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, अध्यक्ष विजय आचार्य, लोकसभा संयोजक डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, गोपाल गहलोत, ओढ़ समाज के राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष डॉ वैकटेंश मोर्या, रवि गहलोत, ज्योति दहिया,वरूण गोदारा, शुभम स्वामी,आदित्य, गोपाल ओझा, महादेव जोशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने स्वागत किया।


Share This News