ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20200827 004731 4 अब शीत लहर के लिए रहें तैयार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी मौसम विभाग ने की है।उत्तर भारत से झुरझुरी वाली शीत लहर आपके इलाके में पैर पसारने वाली है। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लगातार बर्फबारी और बारिश हुई है. भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हुई, जबकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली बारिश हुई. कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी निलंबित रहा। सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमने यहां आने वाली 28 उड़ानों और यहां से रवाना होने वाली 28 उड़ानों को रद्द किया है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उड़ानों का परिचालन दृश्यता की स्थिति पर निर्भर करता है. कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुगल रोड बंद रहने और विमानों का आवागमन निलंबित रहने से लगातार चौथे दिन देश के शेष हिस्सों से घाटी का संपर्क कटा रहा। आगामी कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में तेज़ सर्दी रहेगी।


Share This News