ताजा खबरे
एमजीएसयू : स्थगित परीक्षाएं अब 15 मई सेजालंधर व सांबा में दिखे ड्रॉनखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पणविधायक की प्रेरणा से जिला अस्पताल को डीजी सेट भेंट कियास्कूलों के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातेंब्लैक आउट नहीं होगा, बाजार भी खुलेंगेबीकानेर में तेज धमाके की आवाज, क्या होता सोनिक बूम ?भारत-पाक तनाव : सीज फायर की क्या है सच्चाई? लाखों जिंदगियां थी दावँ पर!बीकानेर :भाजपा जस्सूसर मंडल कार्यकारणी की घोषणा
IMG 20200827 004731 4 अब शीत लहर के लिए रहें तैयार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी मौसम विभाग ने की है।उत्तर भारत से झुरझुरी वाली शीत लहर आपके इलाके में पैर पसारने वाली है। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लगातार बर्फबारी और बारिश हुई है. भारी हिमपात के कारण जम्मू कश्मीर में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ गई।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हुई, जबकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली बारिश हुई. कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी निलंबित रहा। सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमने यहां आने वाली 28 उड़ानों और यहां से रवाना होने वाली 28 उड़ानों को रद्द किया है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उड़ानों का परिचालन दृश्यता की स्थिति पर निर्भर करता है. कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा मुगल रोड बंद रहने और विमानों का आवागमन निलंबित रहने से लगातार चौथे दिन देश के शेष हिस्सों से घाटी का संपर्क कटा रहा। आगामी कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में तेज़ सर्दी रहेगी।


Share This News