ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210725 232810 148 बीकानेर: एक साथ चोरी की इतनी बाइक बरामद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर पुलिस ने चोरी की 21 बाइक बरामद की है। सबसे ज्यादा बाइक नयाशहर थाना एरिया से ही चोरी हुई तो शुक्रवार को इसी थाने ने दो युवकों को दबोच लिया। दोनों से 21 बाइक्स मिल चुकी है जबकि पूछताछ में कुछ और मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा की विशेष डीएसटी टीम के सीआई सुभाष बिजारणियां व नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है । चारण ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवकों में बज्जू के बांगड़सर का मनफूल खान पुत्र कालू खान है तो दूसरा रिडमलसर का हैदर अली पुत्र अमीन भाटी है ।

नयाशहर में सर्वाधिक चोरी पिछले दो महीने में नयाशहर थाने के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मोटर साइकिल चोरी हुई है । इसमें जवाहर नगर से भाजपा नेता की मोटर साइकिल सहित मुरलीधर व्यास नगर , कोठारी अस्पताल , जस्सूसर गेट , नत्थूसर गेट व परकोटे के भीतर से मोटर साइकिल चोरी हुई है पुलिस इन चोरों पर नजर रखी हुई थी । कई जगह सीसीटीवी कैमरों से भी छानबीन की गई । हैदर और मनफूल खान पर पुलिस की डीएसटी टीम ने नजर बनाई हुई थी। बीकानेर में लोग बाइक चोरो से परेशान है। आए दिन बाइक पार होने की वारदातें हो रही है।


Share This News