ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20230904 WA0137 बीकानेर में वाहन चोरी के एक साथ आये इतने मामले Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में चैन स्नैचिंग के साथ साथ वाहन चोरों की भी मौज हाथ लगी है। एक साथ तीन मामले सामने आए है। शहर में बाइक चोर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां कल दो मोटरसाइकल चोरी होने की खबर आई थी तो आज भी शहर के तीन अलग अलग थाना क्षेत्र में दो मोटर साईकिल चोरी होने के मामले दर्ज हुवे है । कोटगेट थाना क्षेत्र में के बगीनाडा खरिया कुंआ, रानी बाजार निवासी दिनेश सोनी पुत्र चिरंजीलाल सोनी ने मामला दर्ज करते हुए बताया की उसने अपनी स्पेलेंडर प्लस नंबर आर जे 07 पी एस 5138 27 अगस्त को मालियों का मोहल्ला भूरू जी चौक, गोगागेट अपने दोस्त के घर के बाहर खड़ी थी। कोई अज्ञात उसे चोरी कर के ले गया>दूसरा मामला नया शहर थाना क्षेत्र का है। मुक्ताप्रसाद निवासी सुशील मीणा पुत्र हरिराम मीणा ने दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया की उसने अपनी मोटर साईकिल आरजे 07 एसक्यू 7582 कोठारी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी की थी। वापिस आकर देखा तो वो वहां नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुरा कर ले गया था। बता दें कि कोठारी हॉस्पिटल के बाहर से आये दिन दुपहिया वाहन चोरी हो रहे है, इससे पहले कई मोटरसाईकिलें यहां से चोरी हो गई। यहां चोर टकटकी लगाए बैठे है कि कब कोई को खड़ा कर जाए और जैसे ही मौता मिलता है जिसको भुनाने में ये देरी नहीं करते। मिनटों में मोटरसाईकिल को पार कर ले जाते है। सिविल लाइंस से बाइक हो गई चोरी : बीकानेर सिविल लाइंस यानी प्रशासन के हृदयस्थल से ही यदि बाइक चोरी हो जाए तो आसानी से समझा जा सकता है कि बीकानेर मे बाइक चोरो के हौसले कितने बुलंद है सिविल लाइंस मे जिला कलक्टर से लेकर तमाम अफसरो के बंगले है और इस क्षेत्र मे ही यदि अपराधियो को कानून के इकबाल का डर नही है तो फिर आम इंसान के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है सिविल लाइंस स्थित भ्रमण पथ पर जाने माने उद्यमी अरुण गुप्ता की बाइक
1.सित.की रात्रि करीब 8 बजे चोरी हो गई गुप्ता ने बताया कि वे अपनी बाइक
नं. आरजे 07 एएस 6858 को भ्रमणपथ के सामने खड़ी कर अंदर टहलने गये और जब आकर देखा तो उनकी बाइक नदारद थी हैरत की बात तो यह है कि पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे दो लोग गुप्ता की बाइक को चुराकर ले जाते दिख रहे है जिनमे से एक ने मुंह पर रुमाल बांध रखा है भ्रमण पथ के बाहर हर समय ट्रेफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बाइक चोरी होना चिंताजनक है। बता दे कि इन दिनो बीकानेर के अलग अलग हिस्सो मे धड़ल्ले से बाइक चोरी की वारदाते हो रही है जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोई बाइक चोर गैंग सक्रिय है।


Share This News