ताजा खबरे
IMG 20240812 WA0192 पैरा ओलंपिक में भाग लेने पेरिस रवाना हुए बीकानेर के श्याम सुंदर Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और संभागीय आयुक्त श्रीमती सिंघवी ने दी शुभकामनाएं। बीकानेर के युवा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी पेरिस में आयोजित होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व करने के लिए सोमवार प्रातः नई दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए।
इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने श्याम सुंदर को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वामी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए देश को पदक दिलाए।
संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने भी दूरभाष के माध्यम से स्वामी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों की भावनाएं आपके साथ हैं।
स्वामी के कोच अनिल जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर सहित भारतीय टीम की रवानगी से पहले भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन मुंडा, महासचिव श्री वीरेंद्र सचदेवा, बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर व जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीश शर्मा ने शुभकामनाएं दी।


उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त से 5 सितंबर तक पेरिस में पैरा ओलंपिक आयोजित होगा। तीरंदाजी में भारत की तरफ से श्याम सुंदर टीम में प्रतिनिधित्व करेंगे। पैरालंपिक से पूर्व 15 दिन का फ्रांस में कैंप आयोजित किया जाएगा।

श्याम सुंदर इससे पहले टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साथ ही एशियाई चैंपियनशिप वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड रैंकिंग जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को पदक दिलवा चुके हैं।


Share This News