ताजा खबरे
कॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूजबीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त मेंफागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रमबीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होलीबीकानेर की इन नामी फर्मों के खिलाफ 2 लाख 10 हजार का जुर्मानाहोली ; जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, वाहन पर बैठे व्यक्ति पर ज़बरन रंग/गुब्बारे फोड़े तो होगी कार्रवाईपांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितकोडमदेसर भैरू जी मंदिर पारीक चौक में फागोत्सव 12 मार्च को
IMG 20250311 221740 बीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होली Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250311 2215218451627980803187749 बीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होली Bikaner Local News Portal राजस्थान
img 20250311 2216473367444274171697791 बीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होली Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में होली की मस्ती परवान पर है खासकर भीतरी परकोटे में उत्साह चरम पर है। बीकानेर में आज दो जातियों व्यास व हर्ष के बीच पानी डोलची का खेल खेला गया। हर्षो के चौक से व्यासों के चौक के बीच मार्ग पर पानी डोलची के पीठ पर वार कर परम्परा का निर्वाह किया गया। सैंकड़ों वर्षों पहले हुए खूनी संघर्ष को खत्म कर सौहार्द के लिए शुरू हुई पहल अब परंपरा में बदल चुकी है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई। निश्चित स्थान पर बड़े-बड़े कड़ाव में पानी भर कर रखा गया। करीब 2 घंटे से भी अधिक समय चले इस खेल को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा।

Thar पोस्ट। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 12 मार्च बुधवार को “ठाकुर जी संग फूलों की होली” कार्यक्रम होगा। इसे लेकर
जिला कलेक्टर श्रीमती नमृता वृष्णि ने किया पोस्टर का विमोचन। 12 मार्च बुधवार को शाम 7:30 बजे से जिला प्रशासन, बीकानेर तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आयोजित होने वाले “ठाकुर जी संग फूलों की होली एवं महारास” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज जिला कलेक्टर श्रीमती नमृता वृष्णि तथा नगर निगम बीकानेर के आयुक्त श्री मयंक मनीष ने किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की मंगल कामना की।

समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस कार्यक्रम में गोवर्धन (मथुरा) के दीपक शर्मा एंड पार्टी के “गिरिराज लोक कला संस्थान” के सदस्यों द्वारा अनूठा महारास,डांडिया रास, मयूर नृत्य दीपक नृत्य चरकुला नृत्य तथा ठाकुर जी के संग फूलों की होली आदि रंगारंग कार्यक्रमों का भव्य प्रस्तुतियां होँगी।

पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर समिति के सीताराम कच्छावा, शिवरतन तिवाड़ी, शिव प्रकाश सोनी, हेमंत कुमार शर्मा आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share This News