Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के चुनाव इस बार भी दो हो रहे है? एक चुनाव आज सम्पन्न हुआ। जबकि दूसरा सितम्बर महीने में है। चुनाव को लेकर अनेक व्यापारिक संस्था पदाधिकारी बोले ‘हम साथ साथ है। रजिस्टर्ड संस्था बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संवेधानिक तरीके से चुनाव सितम्बर में होंगे। इसकी घोषणा रविवार को हुई अहम बैठक में मंडल के वर्तमान अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने की। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मंडल के साथ वर्तमान में खारा ग्रोथ सेंटर, बीकानेर भुजिया-पापड़ मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन बीकानेर सर्राफा समिति बीकानेर फूड एसोसिएशन बीकानेर सर्राफा बाजार मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर व्यापार उद्योग संघ केईएम रोड़, ऑल राजस्थान पीओपी एसोसिएशन बीकानेर चाय एसोसिएशन बीकानेर डिस्ट्रिक्ट कैमिस्ट एसोसिएशन बीकानेर चाय विक्रेता संघ बीकानेर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन बीकानेर सर्राफा संघ सहित अनेक व्यापारिक संघ के पदाधिकारी साथ हैं जिनकी सितम्बर महीने में चुनाव को लेकर स्वीकृति भी ले ली गयी है राठौड़ ने बताया कि सदस्यों द्वारा सदस्यता शुल्क जमा कराया जा रहा है बाकी जल्द ही सदस्यता शुल्क जमा करा देंगे। सितम्बर महीने में चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक-संरक्षक गुमान सिंह राजपुरोहित, कन्हैयालाल बोथरा, नरपत सेठिया, कन्हैयालाल कल्ला ने तैयारियां शुरु कर दी है और इन्हीं के सानिध्य में चुनाव होंगे। राठौड़ के अनुसार चुनावी प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।
उधर, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद पर मनमोहन कल्याणी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल पड़े 319 वोट में से 213 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर रवि पुरोहित रहे जिन्हें 95 और तीसरे नंबर पर प्रकाश ओझा को 11 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही व्यापारी मतदाताओं ने खुशियां मनानी शुरू कर दी। नारे लगाए और कल्याणी को बधाइयां दी।
मॉडर्न मार्केट स्थित व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय में सुबह लगभग नौ बजे ही सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल हो गई थी। चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजेश लदरेचा, सह अधिकारी विनोद जोशी और वाई.के.शर्मा ने शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी प्रणाली से वोटिंग करने के इंतजाम किए। लगभग 10 बजे वोटिंग शुरू हुई जो तीन बजे तक चली। इस दौरान मतदान स्थल के दोनों तरफ पर्याप्त दूरी पर प्रत्याशियों के अस्थायी बूथ कार्यालय भी बने हुए थे। वोटिंग समाप्त होने के लगभग डेढ़ घंटे में ही मतगणना कर परिणाम जारी कर दिया गया।