Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के आदर्श कॉलोनी यातायात पुलिस थाने से पहले स्थित निजी अस्पताल व लैब के पास यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ स्थानीय लोग पिछले काफी समय से अस्पताल निजी लैब्स के समीप एंबुलेंस व अन्य मरीज के वाहनों को पार्क करने में मनाकर अनावश्यक परेशानी पैदा कर रहे हैं। इस बारे में पिछले दिनों बार एसोसिएशन द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। विज्ञप्ति में बिना किसी भेदभाव के उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।