Thar पोस्ट, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा पर किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने किसान मोर्चा के शहर अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी के निर्देश पर दिग्विजय सिंह पांडे को किसान मोर्चा बीकानेर शहर जूनागढ़ मंडल के महामंत्री पद पर नियुक्त किया है।
पुजारी वाहिनी की बीकानेर ईकाई की कार्यकारीणी
Thar पोस्ट। हिन्दु जागरण मंच के जोधपुर प्रान्त के महामंत्री जेठानन्द व्यास ने आज हिन्दु जागरण मंच का संगठन विस्तार करते हुए पूजारी वाहिनी की बीकानेर ईकाई की कार्यकारीणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष लाला प्रसाद, महामंत्री शशिकान्त शर्मा को दो मंत्री गायत्री प्रसाद शर्मा, हुकमचन्द शर्मा मनोनीत किये गये। इसी प्रकार का संगठन विस्तार करते हुए उदयरामसर ईकाई की कार्यकारीणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा को महामंत्री मनोज शर्मा को मनोनीत किया गया।
कोरोना रिपोर्ट:
कुल सेम्पल- 821
पॉजिटिव- 12
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 34
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 32
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
4 माइक्रो कंटेनमेंट
श्री भवानी शंकर शर्मा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजली-विचारांजलि कार्यक्रम 30 को
Thar पोस्ट। लोक जागृति संस्थान की तरफ से नगर निगम बीकानेर के पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं विचारांजलि कार्यक्रम आज 30 दिसम्बर 2021 गुरुवार को दोपहर 2: 30 बजे नागरी भण्डार स्थित राजमाता सुदर्शन कुमारी कला दीर्घा, स्टेशन रोड़़ बीकानेर में रखा गया है। .
संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लूणकरण छाजेड़़ होंगे और वरिष्ठ साहित्यकार राजेंंद्र जोशी अध्यक्षता करेंगे तथा वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा व वरिष्ठ शाइर ग़ुलाम मोहियुद्दीन माहिर का सान्निध्य होगा।
क़ादरी ने बताया कि इस अवसर पर लघुकथा लेखक अरमान नदीम का सम्मान किया जाएगा और नगर के चुनिंदा कवि एवं शाइर अपनी रचनाएँ पेश करेंगे। संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।
कोविड वेक्सीनेशन: घर घर दस्तक अभियान का होगा प्रभावी क्रियान्वयन
Thar पोस्ट जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले भर में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी तक कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज से वंचित शत प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीनेट किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए घर-घर दस्तक अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जाए। संबंधित उपखंड अधिकारियों द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए प्रारंभ होने वाले अभियान के क्रियान्वयन की प्रभावी रूपरेखा तैयार की जाए तथा मिशन मोड पर कार्य करते हुए प्रत्येक पात्र को वैक्सीनेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा हवाई अड्डे पर सख्ती बढ़ाई जाए। बाहर से आने वालों की प्रोपर स्क्रीनिंग हो तथा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की अनुपालना सख्ती से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट किया जाए तथा प्रोटोकॉल की अवहेलना पाई जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले भर के चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद्ध प्रभावी प्रबंधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे को प्रभावी तरीके से करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की।
गिरदावर सर्किल पर लगेंगे फॉलो अप कैंप
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप शिविर गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक उपखंड अधिकारी इन फॉलोअप शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए अविलंब उपलब्ध करवाएं। उन्होंने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा भी की।
1 जनवरी से प्रारंभ होगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 मार्च तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए तथा मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा आदि मौजूद रहे।
आत्मरक्षा के गुर सिखाये
बीकानेर। राजकीय डुंगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स कोम्पलेक्स में एनसीसी केडेट्स को डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन की ओर से सेल्फ डिफेंस एवं क्वानकिडो मार्शल आर्ट्स का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया गया।
जिला क्वानकिडो संघ के सचिव एवं ट्रेनर धनंजय सारस्वत ने एनसीसी छात्राओं को अनचाहे संकट से निपटने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाये। आत्मरक्षा के आलावा वियतनामी मार्शल आर्ट क्वानकिडो के खेल की बारिकियों और अंक पद्धति का निशुल्क प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट से विद्यार्थी को साहस, आत्मरक्षा, अनुशासन तथा मानसिक विकास तो होता ही है तथापि खेल की पारंगतता से इंटर कालेज तथा इंटर युनिवर्सिटी में सफल प्रतिभागियों को प्राप्त होने वाले प्रमाणपत्र से उच्च अध्ययन में अतिरिक्त योग्यता तथा खेल कोटे से रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। प्रशिक्षण के दौरान डुंगर कालेज की जयश्री बांधड़ा, हिमांशु सारस्वत तथा ऐश्वर्या पुरोहित द्वारा मार्बल टाइल्स को तोड़ने का लाइव डेमो दिया गया वहीं भरत गांधी तथा सुमन चौधरी ने सहयोग प्रदान किया। डुंगर कालेज एनसीसी इकाई प्रभारी लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा ने बताया कि जहां एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य कार्य की भावना और निस्वार्थ राष्ट्र सेवा की संकल्पना विकसित करना है। वहीं व्यवहारिक जीवन में मार्शल आर्ट को खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए भी सीखना जरूरी है। डुंगर महाविद्यालय खेल प्रभारी मुख्तियार अली द्वारा एनसीसी केडेट्स और क्वानकिडो एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया गया।