ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 46 31 दिसंबर फ़ूड लाइसेंस विस्थापित की अंतिम तिथि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत 21 अक्टूबर 2021 को जारी नोटिफिकेशन के आधार पर बताया कि नवंबर 2020 के पहले जो भी खाद्य अनुज्ञापत्र जारी हुए हैं उन सभी लाइसेंस धारकों को नई पद्धति FOSCOS में विस्थापित करने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है ।सभी उद्यमी जिन्होंने खाद्य पदार्थ निर्माण के लिए अनुज्ञापत्र बना रखा है उन सभी को अपना अनुज्ञापत्र विस्थापन करवाना अनिवार्य है। यदि खाद्य सुरक्षा अनुज्ञापत्र प्राप्त उद्यमी अपने अनुज्ञापत्र को परिवर्तन नहीं करवाता है तो भविष्य में अनुज्ञापत्र नवीनीकरण के समय उस अनुज्ञापत्र का नवीनीकरण नहीं हो पायेगा।

किसान की उन्नति देश की प्रगति- डॉ.अर्पिता Thar पोस्ट, बीकानेर। शहीद मेजर जेम्स
थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आर.एल.जी. बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा किसान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।
शाला इंचार्ज कमलेश सुथार ने बताया कृषि प्रधान देश भारत में देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप मे मानते हैं ।संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा किसानों का देश की प्रगति में बड़ा योगदान है, इसलिए हमें किसानों को सम्मान देना चाहिए|किसान दिवस का उद्देश्य देश की प्रगति में किसानों के योगदान को सराहना हैं ।शाला के छात्र छात्राओं ने अपनी कविता, भाषण,निबंध, चित्रकला, मॉडल आदि प्रतियोगिता द्वारा किसानों का हमारे जीवन में महत्व को समझाया।
रमेश सियोता ने कहा किसान ना हो तो हमारा अस्तित्व संभव नहीं।
वीरेंद्र राजगुरु ने बच्चों को समझाया की किसान को सम्मान देना चाहते हो तो कभी अन्न का अपमान ना करें।इस अवसर पर अश्लेषा सोलंकी, नरसी ,कर्णपाल, चार्वी,गौरी शंकर, गौतम, परी गहलोत आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया| साथ उपस्थित सभी बच्चों को स्टेशनरी किट दिया गया|
कार्यक्रम का सफल संचालन शैलीन चौपदार, साहिबा ख़ानम द्वारा किया गय।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र,दुर्गा भाटी, दिलीप सिंह आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विद्यार्थी के लिए सफलता के 5 सूत्र आवश्यक : बोड़ा
अर्हम इंग्लिश एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अर्हम स्पोर्ट्स वीक के चतुर्थ दिवस को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील बोड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में विकास के लिए 5 सूत्र आवश्यक है शिक्षा , खेल, विज्ञान एवं तकनीकी , योग,अनुशासन के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है । हमें अपने बड़ों के आदर के साथ जीवन में उपयुक्त नियमों की पालना करनी चाहिए l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने कहा कि अर्हम स्पोर्ट्स वीक में आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोग के माध्यम से कई मॉडल एवं फोटो फ्रेम ग्रीटिंग्स आदि बनाकर आत्मनिर्भर जीवन जीने का एक नया तरीका बताया है l आज के हाइड एंड सीक गेम एवं 1 मिनट गेम के निर्णय बताते हुए संस्था प्राचार्य रमा डागा ने कहा कि जीवन की सफलता के लिए अनुशासन एवं क्रिएटिविटी का होना आवश्यक है lआज के कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका भारती कौशिक ने किया । दिनांक 24 दिसंबर को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायिका श्री सिद्धि कुमारी एवं महापौर सुशीला कंवर होंगे ।

img 20211223 wa01891205371183459628128 31 दिसंबर फ़ूड लाइसेंस विस्थापित की अंतिम तिथि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20211223 wa01592531046397765330311 31 दिसंबर फ़ूड लाइसेंस विस्थापित की अंतिम तिथि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News