ताजा खबरे
IMG 20210331 WA0260 5 प्रेस क्लब चुनाव में<br>प्रत्याशियों ने झौंकी ताकत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव 2 अप्रेल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में होने जा रहे हैं! चुनाव को लेकर एक ओर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं प्रचार के लिए हाइटेक पद्धति का सहारा भी लिया जा रहा है!
बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान में भवानी शंकर जोशी, पूर्व में अध्यक्ष रह चुके जयनरायण बिस्सा, वर्तमान में महासचिव मनीष पारीक के अलावा जितेंद्र व्यास, तेजकरण हर्ष ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है! वहीं महासचिव पद के लिए विक्रम जागरवाल, रवि पुगलिया, राजेश ओझा दावेदारी जता रहे है! कोषाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम स्वामी, अजीज भुट्टा ने भी प्रचार शुरू कर दिया है!अधिकांश प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से फोन कर अपने लिए वोट और सपोर्ट मांग रहे हैं! साथ ही मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह भी कर रहे हैं!
चर्चा में वोइस कोल
हैलो मैं ………………. बोल रहा हूँ, बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव होने जा रहे हैं! मैं अध्यक्ष/महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ! आपका मतदान हमारे पक्ष में होगा ऐसा हमें विश्वास है! कुछ इस तरह से वोइस मैसेज भेजे जा रहे हैं! इसके अलावा समर्थक भी अपने प्रत्याशी के लिए फोन पर संपर्क कर वोट और सपोर्ट मांग रहे हैं!


Share This News