


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के नोखा नगर पालिका में निर्मल कुमार भूरा ने आज अध्यक्ष पदभार ग्रहण किया। 15 अप्रैल 2025 के ऐतिहासिक निर्णय के बाद नारायण झंवर को नगरपालिका अध्यक्ष निर्वाचन अवैध घोषित कर निरस्त कर दिया गया। परिणामस्वरूप अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था।



राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1) (0) (क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने वार्ड 11 से पार्षद निर्मल कुमार भूरा को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया। निर्धारित आदेशों की अनुपालना में निर्मल कुमार भूरा ने दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अध्यक्ष नगरपालिका नोखा का कार्यभार ग्रहण कर लिया।




