ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20210402 WA0294 राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बाद आई औद्योगिक मंदी को दूर करने और औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त करने हेतु जो योजनाएं जारी की गई है उनका अधिकाधिक लाभ उठाकर राज्य के औद्योगिक विकास में भागीदारी निभाई जा सकती है और पूर्व में भी ऐसी योजनाएं नहीं आई जो अभी वर्तमान में राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए जारी कर रही है ये शब्द पूर्व राजसिको अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य सुनील परिहार ने बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में उद्यमियों व व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहे । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राज्य सरकार को कोरोना महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश, गुजरात व हरियाणा जो कि राजस्थान की सीमा से लगते हुए राज्य है जिनमें मंडी शुल्क राजस्थान की तुलना में बहुत ही कम है राजस्थान सरकार को भी कृषि आधारित उद्योगों को राहत देते कृषि मंडी शुल्क को मध्यप्रदेश की तर्ज पर 50 पैसे व दामी को कम किया जाना चाहिए और राज्य सरकार को नए उद्योगों की भांति पुराने उद्योगों को भी छूटें जारी की जानी चाहिए | दाल मिल एसोसिएशन के जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान में बिजली का उत्पादन होता है लेकिन फिर भी पड़ोसी राज्यों से अधिक बिजली की दरें राजस्थान की औद्योगिक इकाइयों को चुकानी पड़ती है जिसके कारण उत्पादन की लागत बढ़ जाती है जिसके कारण राजस्थान की इकाइयां दुसरे राज्यों से प्रतिस्पर्द्धा में पिछड़ रही है। इस अवसर पर बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह दास मिमाणी, सचिव राजकुमार पचीसिया, विनोद गोयल, अशोक गहलोत, विजय थिरानी, हरिकिशन गहलोत, मक्खन बजाज, प्रकाश सोनावत, परवेश गोयल, प्रमोद गहलोत, मनोज अग्रवाल, हेमंत महनोत, अभिषेक काजाणी, राजा डोगरा आदि उपस्थित हुए। चर्चा के अंत में सभी उद्यमियों व व्यापारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सुनील परिहार का स्वागत किया।


Share This News