ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210903 WA0171 निशुल्क हड्डी व दंत चिकित्सा जांच 5 सितम्बर को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। संकल्प फाउंडेशन की ओर से 5 सितम्बर, रविवार को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी एवं दंत रोग चिकित्सा जांच शिविर लगाया जा रहा है। संकल्प फाउंडेशन के विनय आचार्य ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी। इस शिविर में डा. पंकज मोहता व डा.नितिन सोनी अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉॅक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगा। इसके अलावा दांतों की जांच व परामर्श की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध रहेगी। दांतों की स्कैंिलंग अर्थात दांतों की सफाई भी निशुल्क की जाएगी। कोई मरीज यदि अपना हिलता हुआ या खराब दांत निकालना चाहे तो यह सुविधा भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर संयोजक विनय आचार्य ने बताया कि इस शिविर में एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश संगेलिया भी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए 4 सितम्बर तक पंजीयन करवाया जा सकता है। कुल 100 मरीजों का ही पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के लिए विनय आचार्य 9413481182, मोहित जैन 9928899439, अंजनी कोचर 9414018789 और अमित डांग से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोरोना की रिपोर्ट। कुल सेम्पल- 1057
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे शिव शक्ति सदन में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के 5 छात्र-छात्राओं को 35-35 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । समिति के आर के शर्मा. ने बताया कि नीट और आईआईटी के कोचिंग के लिए यह राशि प्रदान की जा रही है । बीकानेर निवासी विपुल शर्मा, भवदीप, मोहित, भानुप्रिया और सरदार शहर निवासी विष्णु कांत भोजक का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया गया है । समिति संयोजक महेश भोजक ने बताया कि इसी अवसर पर शिक्षण क्षेत्र में सहयोग देने वाले 14 शिक्षण सहयोगियों को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा जिनमें डॉ. सोम कांत भोजक, डॉ गिरिराज भोजक, श्रीमती कंचन लता शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, पूनम चंद शर्मा, श्रीमती उर्मिला भोजक, श्रीमती सुलोचना शर्मा, विजय शंकर शर्मा, लक्ष्मीकांत भोजक, बालमुकुंद शर्मा, भवानी शंकर भोजक, श्रीमती शकुंतला शर्मा, श्रीमती ऋतु शर्मा व कामिनी भोजक शामिल है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (डाटा एनालिस्ट विभाग) के राष्ट्रीय संयोजक विशाल मीणा का बीकानेर आगमन पर स्वागत

बीकानेर, आज शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चोधरी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (डाटा एनालिस्ट विभाग) के राष्ट्रीय संयोजक श्री विशाल मीणा का बीकानेर आगमन पर स्वागत किया।
शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) के जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक विशाल मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो से मिलकर संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी की सदस्यता सहित डेटा एनालिस्ट विभाग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। और मौजूद सभी कॉग्रेसजन ने माला पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया। स्वागत में एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष गोर्धनलाल मीणा, ब्लॉक संयोजक मेघराज तँवर,कांग्रेस के घुमन्तु प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र नायक, संतोष नारेड़ा सहित अन्य शामिल रहे।जयदीपसिंह जावा
कांग्रेस जिला संयोजक


Share This News