ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
19 14 15 IMG 20210112 WA0027 768x354 1 जूनागढ़ के पास ठेलों और गाड़ों का विरोध, ज्ञापन सौंपा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। जूनागढ़ के पास गाड़े लगाने का आज पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। भारतीय जन स्वाभिमान मंच बीकानेर संगठन ने जिला कलेक्टर बीकानेर के नाम ज्ञापन देकर जूनागढ़ एवं कचहरी परिसर पब्लिक पार्क के तीन फाटक के सामने, बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी की मूर्ति के पास लगने वाले अनाधिकृत सब्जी व फल फ्रूट के गाड़े लगाए जा रहे हैं। इन गाड़ों की वजह से बीकानेर के सौंदर्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यातायात भी प्रभावित होता है। संगठन के अध्यक्ष शिशपाल गिरि गोस्वामी ने कहा कि पहले फास्ट फूड एवं आइसक्रीम के गाड़े लगाए जाते थे ,लेकिन सामान्य नागरिकों ने माननीय जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किया तो उनको वहां से हटाकर कचहरी परिसर की अंदर की गली में शिफ्ट किया जा चुका है।
लेकिन अब बार-बार सब्जी आदि के अनैतिक गाड़े लगाकर सौंदर्य को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।पहले भी तीन चार बार ज्ञापन के के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दोनों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन कुछ भी निर्णय नहीं हुआ यदि इस बार हमारे ज्ञापन पर इन गाड़ो को नहीं हटाया गया या ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन फिर प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएगा।इसलिए हमने आज कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है। संगठन के महामंत्री विष्णु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कई बार मौखिक एवं लिखित निवेदन किया गया है और कलेक्टर ने कई बार उनको हटाने के आदेश भी दिए हैं ।
लेकिन इस समय वह गाड़े उसी प्रकार पुनः लगाए जा रहे हैं। दिन भर उनके पास गाड़ियों वाले रुकते हैं जमावड़ा लगा रहता है और फल फ्रूट सब्जी आदि के थैलियां व छिलके फेंक कर सड़क पर गंदगी फैलाई जाती रही है। इसे बीकानेर का आम नागरिक बहुत ज्यादा परेशान हे।
संगठन के सूरजमालसिंह नीमराना ने कहा कि जल्द से जल्द इन लोगों को यहां से हटाकर बीकानेर के सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें ,हम उम्मीद करते हैं कि जिला कलेक्टर बीकानेर बहुत जल्दी इनको यहां से हटाकर बीकानेर को सौंदर्य को बनाए रख सकेंगे।
यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बीकानेर के सामान्य नागरिकों के साथ मंच को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद श्री अनूप गहलोत, श्री गोपाल सिंह राजपुरोहित ,श्री अरविंद उभा ,श्री शिवपाल सिंह , श्री विष्णु सिंह राजपुरोहित श्री प्रेम सिंह घुमान दा श्री बंशीलाल मंगला श्री मनोज स्वामी श्री सुंदरलाल आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
विष्णु सिंह राजपुरोहित
सचिव, भारतीय जन स्वाभिमान मंच
बीकानेर।


Share This News