Tp न्यूज़। आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी को वंदे मातरम मंच टीम द्वारा ज्ञापन दिया गया।मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर संरक्षक माल चंद जोसी पार्षद सुधा अचार्य के साथ मेयासर मुकाम पंचायतसे आए किसानों ने जिनमें चंपालाल नायक सुरजा राम जोशी हुणता राम चौधरी रामकिशन भूटिया भी साथ में थे.किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी वर्तमान कृषि सुधार कानून को किसानों के हित में बताया और इसे तुरंत लागू करने की बात कही कुछ मूलभूत बातों जिसमें किसानों ने फायदा ही फायदा बताया और आगामी समय में देश की उन्नति की बात कही ।