


राज्य सड़क सुरक्षा दिवस 21 नवम्बर को
ट्रोमा सेंटर में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
Thar पोस्ट, बीकानेर। सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 नवंबर राज्य सड़क सुरक्षा के दिवस के रूप में मनाया जाएगा।जिला प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि इसके तहत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में दोपहर 12 से 1 बजे तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। माथुर ने बताया कि प्रति वर्ष नवंबर माह के तीसरे रविवार को विश्व भर में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित हुए लोगों की स्मृति में वर्ल्ड रिमेंबर्स डे मनाया जाता है। इसे राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इस दिन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है इनमें आपातकाल चिकित्सा सेवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, घायल व्यक्तियों को ट्रॉमा सेंटर और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाने के प्रति लोगों को संवेदनशील व जागरूक बनाने जैसे कार्यक्रम शामिल है।




विधायक सिद्धि कुमारी ने लिखी चिट्ठी
Thar पोस्ट। बीकानेर जयपुर रोड पर अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था और बेपरवाह दौड़ते वाहनों से आये दिन होने वही दुर्गध8से आहत होकर विधायक बीकानेर (पूर्व) सिद्धि कुमारी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख बताया बीकानेर जयपुर रोड पर 4 मुख्य स्कूल केंद्रीय विद्यालय, सोफिया, बीबीएस, किशोरी देवी मे हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ रहे है जब तक बच्चें घर नही पहुंचते माता पिता भी चिंताग्रस्त रहते है हाइवे होने की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही भी इस रोड पर है स्कूल की छुट्टी के समय बच्चो में पहले घर जाने की होड़ लगती है सैंकड़ो स्कूली वाहन भी सड़क पर खड़े रहते है इसकी वजह से दुर्घटना हो जाती है ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू नही होने की वजह से कुछ दिन पहले 9 वर्षीय बालक को जान से हाथ धोना पड़ा वो बहुत दुखद है।विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा कुछ सुझाव जिला कलेक्टर को दिये जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है जिसमे सड़क की चौड़ाई को देखते हुए 6 व 8 लेन का निर्माण करवाया जाए जिसमे एक लाइन में बच्चो के निकलने की व्यवस्था हो, स्कूल प्रसाशन से वार्ता कर उन्हें कहा जाये 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को निजी वाहन नही लाने के लिए पाबंद किया जाये, सोफिया स्कूल, बीबीएस, किशोरी देवी तीनो स्कूल में करीब 12 से 15 हजार बच्चे पढ़ते है इनकी छुट्टी के समय मे 30-30 मिनट का अंतराल रखा जाये जिससे बच्चो की संख्या सड़क पर कम हो पायेगी, स्कूल छुटी के समय ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाये, तेज गति व ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जाये इन सभी सुझावों को अमल में लाया जाये जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
बज्जू में विवाहिता की दबंगता !
Thar पोस्ट। बीकानेर । अपराध की दुनिया मे महिलाएं भी अब आगे है। जिले के बज्जू थाना में एक युवक ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि बज्जू पुलिस थाने में कालुराम लौहार ने कुरजा उर्फ सुरजा,तुलछादेवी,शामु खां,राजु देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी शादी कुरजा के साथ हो गयी थी। जिससे उसके तीन संतान है। शादी के बाद से ही आरोपी कुरजा अपने पति से खुश नहीं थी। इसी दौरान आरोपी कुरजा से दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। दूसरी शादी के बाद से ही आरोपी महिला, प्रार्थी को मारने की धमकियां दे रही है और पैसों की मांग करती है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसे झुठे मुकदमों में फसाने की धमकियां दे रही है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर। नव मतदाताओं के ऑनलाईन पंजीयन करवाने हेतु राजकीय डूँगर महाविद्यालय में गुरूवार को’’वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी गई। इस सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को वोटर हैल्पलाईन एप्प के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगों तक इसे पहुचाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ.मैना निर्वाण ने एप्प की उपयोगिता के विभिन्न आयानों पर प्रकाश डाला तथा महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. नन्दिता सिघवी ने भी सभी विद्यार्थियों को इस एप्प के अधिकाधिक डाउनलोड करने व इसके प्रचार – प्रसार हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय निर्वाचान क्लब के सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. ललित कुमार वर्मा तथा वोटर मित्र मोहन लाल भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा 26 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
एकमुश्त ऋण निपटारा योजना लागू
बीकानेर। राजस्थान वित्त निगम की एनपीए खातों के निपटारे के लिए एकमुश्त ऋण निपटारा योजना 2021-22 के तहत समझौता राशि का भुगतान 90 दिनों में बिना ब्याज, 12 मासिक किस्तों में 10.50 प्रतिशत साधारण ब्याज और 31 मार्च 2022 तक जमा करवाने पर ब्याज में 50ः तक की छूट दी जा सकती है। प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि इकाई की मूल संपत्तियों के विक्रय के बाद बकाया राशि के लिए ऋण खातों का निपटारा ऋण स्वीकृत अवधि के अनुसार शेष मूल राशि का 30ः, 60 प्रतिशत, 80 प्रतिशत और 90 प्रतिशत व अन्य राशि पर किया जा सकेगा। प्रबंधक ने बताया कि परिवहन ऋण खातों को मूल राशि में से खातों में कुल जमा राशि कम कर शेष राशि व अन्य खर्च में एकमुश्त निपटारा किया जाएगा। यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगीी।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सिरोही तीन दिन अवकाश पर
Thar पोस्ट। बीकानेर। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही 19 से 21 नवंबर तक अवकाश पर रहेंगे। डॉ. सिरोही के स्थान पर विभागाध्यक्ष सर्जरी,डॉ.अशोक कुमार अधीक्षक का कार्य करेंगे।