ताजा खबरे
IMG 20240508 WA0259 आखा तीज : लोक गीत, संगीत, नृत्य ने मन मोहा **खास खबरें Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास और पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध गायक गौरी शंकर सोनी ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद अमित सारस्वत के निर्देशन में नृत्यांगना विजय लक्ष्मी तथा समीक्षा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। नवदीप बीकानेरी ने ‘थाने विनती करूं मैं बारंबार, ‘कूद कालिया गोखे सूं गली में किन्नो आयो, ‘हवा चली ठंडी टीप, डागळे किन्ना उड़े’ गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बाड़मेर की भूंगर खां एंड पार्टी ने केसरिया बालम आओ नी, राधा रानी दे डालो नी बंसी मोरी, ‘गोरबंद, हिचकी, छाप तिलक सब छीनी रे लोकगीत सुना कर धोरों की भीनी भीनी मिट्टी की खुशबू का एहसास कराया।
निवाई (टोंक) की श्री कृष्णा शर्मा एंड पार्टी ने ‘और रंग दे मने और रंग दे’, ‘मेरा नौ डांडी का बीजना’, ‘मोरिया आछो बोल्यो’, ‘घूमर नृत्य’, से मन मोह लिया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, निर्मल कुमार आचार्य, अशोक जसमतिया, गोगड़ू महाराज, श्री रतन तंबोली, शिव चंद तिवाड़ी, हेमन्त शर्मा, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, अनिल सोनी, छोटू खान, हरि प्रकाश सोनी, मुकेश जोशी, डॉ विजय कच्छावा, सुरेश सोलंकी, कालू मंडल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

परिंदों के लिए पालसिये विप्र सेना बीकानेर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष मे तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत आज गौतम चौक गंगाशहर बीकानेर से की गई जिसमे पक्षियों हेतु पलसियो की शुरुआत की गई और जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार जाजङा ने बताया कि आज से अलग अलग जगह पर पक्षीयो के लिए पलसिये रखे जायेगे एवं आसपास के क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर पार्क में पलसिया लगवाने का सभी विप्र बंधुओ से आग्रह किया इस कार्यक्रम में विप्र सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद जी पारीक किशन जी जोशी, पार्षद रामदयाल जी पंचारिया समाजसेवी घनश्याम जी गिल छः नयाति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महादेव जी उपाध्याय गौतम नारायण सेवा के अध्यक्ष लक्ष्मण जी उपाध्याय विप्र सेना कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश जी जोशी महेंद्र कुमार जाजड़ा शिवराज पंचारिया रमन भानु गणेश ओझा अमित ओझा उपस्थित हुए हैं इस पुनीत कार्य में संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल जी उपाध्याय संभाग प्रभारी पवन जी सारस्वत गोपाल जी जोशी युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र जी सारस्वत विप्र सेना प्रदेश उपाध्यक्ष जेना महाराज रविंद्र जाजड़ा जाजड़ा और सभी विप्र सेना परिवार ने सहयोग किया ईन्द्र कुमार जाजङा ने आये हुए सभी विप्र बंधुओ का आभार प्रकट किया एवं संभाग प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया कि इसके तुरंत बाद बिनानी चौक सत्यनारायण जी मन्दिर के पास सुन्दर काण्ड का पाठ रखवाया ।

महिला जेल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बीकानेर नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बीछवाल, बीकानेर स्थित केन्द्रीय कारागृह के महिला बंदी सुधार गृह में पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक व पंजाबी समाज विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने कुल 31 महिला कैदियों की स्वास्थ्य जाँच की। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीता मीणा ने महिला कैदियों के नेत्रों की गहन जांच की तथा बी.एस. बिश्नोई ने साइटिका, कमर दर्द आदि से संबंधित मरीजों का उपचार किया। शिविर में पंजाबी समाज विकास संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रजनी कालरा व प्रमुख सदस्य श्रीमती दिव्या तनेजा ने निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के डायरेक्टर श्री ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सेंट्रल जेल में हमारे द्वारा लगाया गया यह दूसरा मेडिकल कैम्प है तथा कैदियों को समय समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें, इसके लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं। सेंट्रल जेल की महिला जेलर श्रीमती शकुंतला बालन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

IMG 20240508 WA0183 आखा तीज : लोक गीत, संगीत, नृत्य ने मन मोहा **खास खबरें Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240508 221120 आखा तीज : लोक गीत, संगीत, नृत्य ने मन मोहा **खास खबरें Bikaner Local News Portal धर्म

Share This News