



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19.53 ग्राम एमडी जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नापासर थाना क्षेत्र के ये दोनों युवक बीकानेर में नशे की खेप बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




पुलिस सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने 23 वर्षीय रामनिवास गोदारा और 21 वर्षीय रामनिवास शर्मा को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से 19.53 ग्राम एमडी बरामद की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये युवक एमडी कहां से लाए और कहाँ सप्लाई करने वाले थे।

