


Thar पोस्ट न्यूज़। देश के यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 60 जनों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि वहां के प्रशासन ने की है। इनके शव एटा जिला हॉस्पिटल पहुंचे हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।घायलों को एटा के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


इस बारे में हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है डॉक्टरों ने मुझे करीब 50-60 मौतों का आंकड़ा बताया है। कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति एसडीएम द्वारा दी गई थी और यह एक निजी कार्यक्रम था। इस पूरे मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। प्रशासन का प्राथमिक ध्यान हर संभव सुविधा प्रदान करना है।
सिकंदराराऊ के मंडी के पास फ़ुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से 60 लोगों मौत हो गई। स्थानीय लोग 50 से अधिक की मौत की आशंका जता रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने 60 लोगों के मरने की पुष्टि की है। सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

