Thar पोस्ट, न्यूज, अजमेर। अजमेर की गेगल थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने 24 घंटे में किया वारदात का पराक्षेप।परिवादी व उसकी महिला मित्र को किया गिरफ्तार।। एसपी देवेंद्र बिश्नोई के अनुसार लूट की संपूर्ण राशि की बरामद।पीड़ित ने लूट की बनाई थी झूठी कहानी। 9 लाख 71 हजार 900 रुपए की लूट होने की कही थी बात।जिला स्पेशल टीम के सहयोग से एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने किया खुलासा। जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल आशीष गहलोत व देवेंद्र सिंह का रहा विशेष योगदान।
आरोपी अर्जुन सिंह ने कर्ज के चलते अपनी महिला मित्र शारदा देवी के साथ मिलकर रची थी लूट की झूठी कहानी।