





Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज धर्मांतरण को लेकर हंगामा हुआ। बीकानेर में बंगला नगर में धर्मांतरण को लेकर एक खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि इसाई धर्म से जुड़ा हुआ यह मामला है एक घर में 25-30 महिलाएं,पुरुष और बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था। इसको लेकर बजरंग दल और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कुछ लोगों को पकड़ा। पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है।




हँगामे के बीच सूचना पर सीओ सिटी श्रवण दास संत मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। बंगला नगर के एक खंडहरनुमा मकान में सभा चल रही थी। पुलिस के पहुंचने से पहले हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। सभा में मौजूद काफी लोगों से मारपीट हुई। कुछ घायल भी हुए। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि वो चार घायल हुए, जिनका इलाज करवाया जा रहा है।
सीओ सिटी ने बताया कि 5-7 ईशाई मिशनरी आए हुए थे। वहीं अन्त्योदय नगर आदि इलाकों के गरीब परिवार सभा में थे। सभा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के लोग हैं। सीओ सिटी ने कहा कि मौके पर मिली किताब व सभा में गरीब तबके के लोगों की ही मौजूदगी धर्म परिवर्तन की आशंका पैदा कर रही है। पुलिस सभी मिशनरियों, सभा में मौजूद लोगों सहित 25-30 लोगों को थाने लाई है। मौके से माइक, किताबें व अन्य सामग्री भी जब्त की है।
आपको बता दे कि बीकानेर में अनेक सार्वजनिक स्थलों पर साहित्य बेचे जाने की बात भी सामने आ चुकी है।

