



Thar पोस्ट। बीती रात बीकानेर जिले में महाजन थाना क्षेत्र में हाईवे वे पर एक ट्रांसफार्मर से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हादसा जैतपुर टोल प्लाजा से हनुमानगढ़ की ओर जाते समय हुआ।


पुलिस ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। लेकिन दमकल की टीम सूरतगढ़ से करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान ट्रक में लदे सभी ट्रांसफार्मर जल गए और केवल लोहे का ढांचा शेष रह गया।
स्थानीय प्रशासन और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती, तो इतनी बड़ी क्षति से बचा जा सकता था। पहले सूरतगढ़ थर्मल स्टेशन पर भी दमकल के लिए सूचना दी गई थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई समय पर नहीं हो पाई। जांच के दौरान पुलिस को ट्रक के भीतर या आसपास कोई चालक या खलासी नहीं मिला। ट्रक हरियाणा नंबर का बताया जा रहा है, जो पंजाब से बीकानेर की ओर जा रहा था।

