ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 44 बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान पर भी होगा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात से उठने वाले बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान में भी पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय अब उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है। यह माना जा रहा है कि 16 जून तक बिपरजॉय साइक्लोन पाकिस्तान के तट तक पहुंचेगा और इसकी वजह से 14-15 जून को पश्चिमी भागों में बारिश, तेज आंधी और तूफान भी देखने को मिल सकता है। विभागीय जानकारी के अनुसार, जयपुर और उदयपुर में बादल गरजेंगे और तेज बारिश की भी संभावनाएं बन रही है। 16-17 जून को बादल-बारिश का ये सिलसिला और तेज हो जाएगा। इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि यह मौसम कुछ तबाही भी लाने वाला है और इससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।माना जा रहा है कि चक्राती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। इसलिए मौसम विभाग की तरफ से पहले ही तूफानी बारिश की चेतावनी दे दी गई है।  


Share This News