Thar पोस्ट न्यूज। श्री वेणीदास आचार्य वंशज समस्त आचार्य परिवारजनों का सामूहिक शिवपूजन और महाप्रसाद कार्यक्रम 14 अगस्त को यहां धरणीधर महादेव मंदिर में आयोजित हुआ। आचार्य परिवारों की यह प्राचीन परंपरा वर्षों से चली आ रही है। सावन मास में एक दिन निर्धारित कर सामूहिक शिवपूजन होता और उसके बाद महाप्रसाद का आयोजन होता है। धरणीधर मंदिर में बुधवार शाम ठीक 4 बजते ही शिवपूजन शुरू हो गया। विधि विधान से धरणीधर महादेव का रुद्राभिषेक करने के उपरांत शाम की आरती के समय भोग लगाया गया और उसके बाद आचार्य वंशज के परिवारों ने यहां सामूहिक प्रसादी का आनंद लिया। इसमें आचार्य परिवार के बेटे पोतों सहित दोहितों आदि को भी आमंत्रित किया गया था। शाम गहराते ही महाप्रसादी शुरू हुई जो देर रात 12 बजे तक जारी रही। यहां रात 8 बजे से 11 बजे तक तिल रखने की जगह नहीं थी।
ट्रस्ट अध्यक्ष नन्द कुमार आचार्य ने बताया कि इसमें श्री धरणीधर ट्रस्ट, श्री महानंद ट्रस्ट, श्री रघुनाथ ट्रस्ट, श्री ज्योतिषी आचार्य ट्रस्ट तथा श्री आचार्य पोकर पोता ट्रस्ट की भागीदारी रही। पूजन पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में हुआ। प्रसादी में नगर विधायक जेठानंद व्यास सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन रामकिशन आचार्य, शिव शंकर आचार्य, घेवर चंद आचार्य, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डॉ. विजय शंकर आचार्य सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों के सान्निध्य में आयोजित हुआ।