ताजा खबरे
IMG 20250418 100213 भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे पर कंटेनर में लगी आग, 6 ब्लास्ट Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। राजस्थान में एक और बड़ा हादसा टल गया। भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे 48-D पर एक पार्सल कंटेनर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने आग की भनक लगते ही कंटेनर को साइड में रोका और मौके से चला गया। कंटेनर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल की वजह से एक के बाद एक 6 ब्लास्ट हुए। हादसा गुरुवार दोपहर 1:30 बजे हुआ।

आग की लपटें 100 फीट तक उठीं और धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। साढ़े 4 घंटे तक कंटेनर धधकता रहा और ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल में लगातार ब्लास्ट होते रहे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर पहले से ही वाहनों को रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया। साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

टुकड़े खेतों में गिरे

यूपी के भदोही निवासी चंद्रशेखर (36) गुरुग्राम से वापी (गुजरात) जा रहा था। उसने पुलिस को बताया कि कंटेनर में क्या माल भरा था, इसकी जानकारी नहीं थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मांडल थाना प्रभारी राजपाल के अनुसार वी-ट्रांस कंपनी के पार्सल से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर में ऑक्सीजन सिलेंडर और केमिकल होने से लगातार ब्लास्ट होते रहे। सिलेंडर के टुकड़े उछलकर आसपास के खेतों में गिरे, जिससे कुछ खेत भी जल गए।

फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने साढ़े 4 घंटे की मशक्कत के बाद शाम 7 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक बंद करना पड़ा। आग बुझने के बाद यातायात सुचारू कराया गया।


Share This News