


Thar पोस्ट। इंग्लैंड दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के आगे चरमपंथियों द्वारा प्रदर्शन व सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। हालांकि मौके पर सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से प्रदर्शनकारियों को काबू में ले लिया गया। ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को जयशंकर ब्रिटेन पहुंचे और प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ब्रिटेन यात्रा के दौरान एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है।




विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक को लेकर गुरुवार को भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- ‘‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अलगाववादियों और चरमपंथियों पर निशाना साधते हुए ब्रिटेन की सरकार को भी अपने दायित्वों को निभाने को कहा है। जायसवाल ने कहा- ‘‘हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।’’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगलवार को लंदन पहुंचे हैं। उनकी ये यात्रा 6 दिनों की होगी। ब्रिटेन यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग तथा रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण संबंधी मुद्दे रहे। इसके बाद जयशंकर ने अपने समकक्ष डेविड लैमी से मुलाकात की।