ताजा खबरे
उ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूजबीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त मेंफागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रमबीकनेरी होली : पानी डोलची खेल में दिखा उत्साह, नगरसेठ लक्ष्मीनाथजी मंदिर में बुधवार को फूलों की होलीबीकानेर की इन नामी फर्मों के खिलाफ 2 लाख 10 हजार का जुर्मानाहोली ; जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश, वाहन पर बैठे व्यक्ति पर ज़बरन रंग/गुब्बारे फोड़े तो होगी कार्रवाई
IMG 20220726 123123 5 बीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त में Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर से रवाना हुई बस में ढाई करोड़ के जेवरात, 81.49 लाख नकद बरामद किए गए है। 4 गिरफ्तार हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक आबूरोड रीको पुलिस ने मंगलवार को आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर स्थित सीमावर्ती मावल चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्श्वनाथ ट्रेवल्स की बस से 81.49 लाख रुपए की नकदी सहित ढाई करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। इस मामले में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

img 20250312 0958595128611992695676108 बीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त में Bikaner Local News Portal राजस्थान

आरोपियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात को बस में सीटों के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाया गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार होली पर्व के मद्देनजर जिले में हवाला कारोबार एवं अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत की अगुवाई में पुलिसकर्मियों द्वारा सीमावर्ती मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आबूरोड की ओर से गुजरात जा रही पार्श्वनाथ ट्रेवल्स बस को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 81 लाख 49 हजार 400 रुपए की नकदी, सोने के कुल वजन 1 किलो 770 ग्राम के जेवरात, चांदी के जेवरात व सील्लियां कुल वजन 27 किलो 91 ग्राम पाए गए।

नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात को चालक, परिचालक एवं उनके साथियों की बैठने की सीटों के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। पूछताछ के दौरान नकदी एवं सोने-चांदी के परिवहन एवं स्वामित्व को लेकर कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। इसके साथ ही आरोपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर नकदी और जेवरात समेत बस को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में कालूराम पुत्र चोपाराम घांची, हनीफ खान पुत्र मशरू खान, हरिशकुमार पुत्र सोनाराम मीणा एवं सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल झुलावा को गिरफ्तार किया है।

मामले में आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत का कहना है कि बस में जब्त की गई नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात बीकानेर से अहमदाबाद, गुजरात ले जाए जा रहे थे लेकिन इससे पहले कि ये लोग इसमें सफल हो पाते नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


Share This News