ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20241023 101608 142 सड़क हादसा : तीन बच्चियों को क्रेन ने लिया चपेट में, एक की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के सुई गाँव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में क्रेन ने तीन बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया, एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, दो अन्य बच्चियाँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब बच्चियाँ गाँव में खेल रही थीं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को सुई गाँव में एक क्रेन अचानक अनियंत्रित हो गई और वहाँ मौजूद तीन बच्चियों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घायल बच्चियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। लेकिन एक बच्ची की जान नहीं बच सकी। घायल दो बच्चियों का इलाज जारी है।

महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर अनियंत्रित गति को हादसे की वजह माना जा रहा है।

हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। चालक से पूछताछ के बाद ही हादसे की पूरी वजह स्पष्ट हो सकेगी।


Share This News