



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के सुई गाँव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में क्रेन ने तीन बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया, एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, दो अन्य बच्चियाँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब बच्चियाँ गाँव में खेल रही थीं।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को सुई गाँव में एक क्रेन अचानक अनियंत्रित हो गई और वहाँ मौजूद तीन बच्चियों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घायल बच्चियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। लेकिन एक बच्ची की जान नहीं बच सकी। घायल दो बच्चियों का इलाज जारी है।
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर अनियंत्रित गति को हादसे की वजह माना जा रहा है।
हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। चालक से पूछताछ के बाद ही हादसे की पूरी वजह स्पष्ट हो सकेगी।