ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20230927 WA0232 जाग जाग रे भैरू मतवाला, छप्पन भोग का आयोजन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के रामपुरिया कॉलेज के पीछे , मोहता कुंआ स्थित श्री कृपाल भैंरवनाथ मन्दिर के वार्षिक मेले के अवसर पर कृपाल भैरव का अभिषेक, तांडव-स्त्रोत, हवन, पूजन, ज्योत, विशेष आरती का आयोजन बुधवार को किया गया।ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह पंवार ने बताया कि मुख्य आरती में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, तथा नगर विकास न्यास के पूर्व न्यासी व ट्रस्ट के संरक्षक, खूमराज पंवार, शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, शिक्षाविद भगवान दास परिहार, बृजगोपाल जोशी , कवि- संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, कैलाश गोड के विशिष्ट आतिथ्य में पूजन कार्य सफल सिद्ध हुआ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष अजयसिंह पवार के बताया तांडव स्त्रोत हवन पूजन, अभिषेक दूध दही घृत पंचामृत आदि से मंत्र जाप , पण्डित महेश जोशी, भोपा गिरधारी पंवार राजेन्द्र पवार, अनूप पंवार, सत्यनारायण, दीपक गहलौत, हुकुम सिंह पंवार, राजेन्द्र पंवार, नागेशवर ओरी व रामजोबन पंवार व प्रेम पंवार विमल पंवार व हरिमोहन तेजसिंह पंवार, श्याम सुंदर सोनी आदि की मुख्य भूमिका निभाई।

मन्दिर को मूर्ती का श्रृंगार पेन्टर अशोका, तेजसिंह यश पंवार ने किया। मंदिर में ध्वजारोहण जानकीदेवी व डी० पी० गहलोत ने चढ़ाई।
मन्दिर व जागरण परिसर में सजावट, स्टैग शेट फरियाँ आदि निि तरुण, हॅपी चेल्सी दिव्या, कृष्ण निजिता, राजेश, अनिल, आन्नद चंचल सूर्या परिवार द्वारा किया।

छप्पन भोग व प्रसाद में भंडारे का आयोजन पंवार परिवार द्वारा किया गया है। रात्री का जागरण मास्टर भगवान दास पडिहार के नेतृत्व में गायक व कलाकार सिंगर मानू, भाई- सूर्या, राधेश्याम विद्या राज कालवता रामदेव गहलोत ‘नवप्रित” गगणनगर द्वारा झांकी में राध्य-कृष्ण शिव पार्वति हनुमान आदि बनकर प्रस्तुत दी


Share This News