Thar पोस्ट, नई दिल्ली।प्रसिद्ध गांधीवादी,सर्वोदय चिंतक एवं राष्ट्रीय युवा योजना के निदेशक तथा लाखो युवाओं के मार्गदर्शक डॉ. एस एन सुब्बाराव जी(भाईजी) का आज जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में निधन हो गया । डॉ. सुब्बाराव का बीकानेर से अति लगाव था तथा अनेक युवाओ का उनसे सीधा जुड़ाव रहा है तथा उनके नेतृत्व में हर्षोल्लाव तालाब पर सद्द्भावना एवं श्रमदान शिविर भी जून 2003 में आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का अच्छा सहयोग रहा । बीकानेर में प्रमुख रूप से इनके शिष्यों में नारायण दास किराड़ू,राजकुमार व्यास,अशोक पारीक,मोहन व्यास,स्व. मोहम्मद दीन भाटी,कमल कल्ला,गोपाल सिंह चौहान,बजरंग सिंह,किशन पवार,ओम डूडी,नीलेश चतुर्वेदी के अलावा अनेक युवा है । राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके प्रमुख शिष्यों में से है । भाईजी के निधन से बीकानेर में छाई मायूसी ।
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई जी का संदेश।
कांग्रेस सेवा दल, डॉ.एस.एन.सुब्बाराव जी के निधन पर गहरा खेद और शोक व्यक्त करता है। वह एक गांधीवादी और सेवा दल के नेता थे जिन्होंने राष्ट्र और युवाओं के निर्माण की दिशा में अपने काम से लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनकी विनम्रता, सादगी, सत्यनिष्ठा और समर्पण ने लाखों लोगों को सेवा दल और गांधीवादी आंदोलन का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उनका निधन इस देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।