ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20240707 195408 बीकानेर में भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा निकली Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में ओडिशा के जगन्नाथ पुरी की तरह भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। यहां अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रथयात्रा रवाना हुई। मंदिर से कोटगेट, के.ई.एम.रोड़  चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची।

भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) आदि उपस्थित रहे। ।पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश जी शर्मा, राष्ट्रीय संत के सुरजादास जी महाराज, भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू)
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, महावीर रांका, सत्य प्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, दिलीप पारीक डी.पी.पच्चीसी सुरेंद्र पटवा, रमेश अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल बजरंग तंवर भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


Share This News