ताजा खबरे
IMG 20250330 002410 नवरात्रा पर घटस्थापना के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से  शुरू हो रहे हैं और 06 अप्रैल को खत्म होंगे।।नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना या घटस्थापना की जाती है। 30 मार्च को।घटस्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त रहेंगे. 30 मार्च को सुबह 06.13 बजे से सुबह 10:22 बजे तक घटस्थापना का मुहूर्त है. फिर आप दोपहर 12:01 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना कर सकेंगे।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04.27 बजे से लेकर 30 मार्च को दोपहर 12.49 बजे तक रहने वाली है. उदिया तिथि को मानते हुए चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च को होगी और इस नवरात्र का समापन 6 अप्रैल को रामनवमी के साथ होगा.

कलश स्थापना के दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. माता को लाल रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं. मां शैलपुत्री के लिए जो भोग बनाया जाता है वो गाय के घी और दूध से बना होता है. आप माता को भोग में गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगा सकते है।


Share This News