



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। PTET-2025 के लिये 7 अप्रैल तक करें आवेदन
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा PTET-2025 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रेल 2025 निर्धारित है।



जिला समन्वयक डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि PTET-2025 की परीक्षा दिनांक 15 जून 2025 को आयोजित होगी। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी PTET की वेबसाईट एवं ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क रू. 500/- निर्धारित है।