Thar पोस्ट, मुम्बई। कोरोना ने देश के विभिन्न राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़ी हस्तियां भी इस बीमारी की चपेट में आ रही हैं। बाहुबली फेम कटप्पा (Kattappa) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर है। फिल्म बाहुबली फेम कटप्पा और साउथ के दिग्गज एक्टर सत्यराज की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनके स्वास्थ्य पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले उनके कोविड पॉजिटिव (Kattappa Covid positive) पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन में रखा गया था। बाहुबली से लाखों दिलों में जगह बनाई ।