ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20200914 WA0172 कोरोना की रोकथाम के लिए काढ़े का वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर में आयुर्वेद काढ़े का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन  406 लोगो ने काढ़े का सेवन किया । रघुनाथसर कुआँ स्थित बूथ पर काढ़ा वितरण कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग के सहयोग में विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे काढ़ा पिलाया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान इन्टक के सेक्रेटरी जनरल रमेश व्यास ने किया । शहर जिलाध्यक्ष विफा राजकुमार व्यास ने बताया कि बूथ पर 406 नागरिकों ने आयुर्वेद काढ़े का सेवन किया । जिनके नाम नम्बर का कलेक्शन किया गया है ।सरला राजपुरोहितजी, सीमाजी पारीक, सन्तोष जी पारीक, मुकुन्द ओझा सारस्वत और सुभाष पुरोहित।
मकबूल अहमद (परिचारक) आयुर्वेद चिकित्सालय नत्थूसर बास,बूथ पर आयुर्वेद विभाग के सहयोग में विप्र फाउंडेशन, बीकानेर के  पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता शामिल रहे ।


Share This News