ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 48 ऊंट ने अपने ही मालिक पर किया हमला, गंभीर घायल Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के बड़ा गुड़ा कस्बे के गांव खाखरा में ऊंट ने अपने ही मालिक शेषसिंह रावत पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

rajasathana 507be043702d924422bf574ed58be2e9 ऊंट ने अपने ही मालिक पर किया हमला, गंभीर घायल Bikaner Local News Portal जोधपुर
Injured camel owner in pali

दरअसल ऊंट मालिक शेषसिंह रोजाना की तरह आज भी ऊंट को चराने के लिए जंगल ले जा रहा था, इस दौरान ऊंट को  चराने से पहले पानी पिलाने के लिए जब वह उसे पानी की खेली के पास ले गया तभी अचानक ऊंट ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान ऊंट ने उसे उठाकर पटका, काटा और उसके बाद अपने मालिक पर बैठ गया।

शेषसिंह के चिल्लाने के आवाज सुनकर आसपास ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और घायल शेषसिंह को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया है।


Share This News