Thar पोस्ट, जोधपुर। नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने वाले आसाराम बापू की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। यूरिन इंफेक्शन के कारण 5 दिन से उसे बुखार आ रहा है। शनिवार को उसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह आईसीयू में है। डॉक्टर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। जोधपुर जेल में बुखार आने पर उसका वहीं पर इलाज शुरू किया गया, लेकिन पांच दिन से बुखार नहीं टूटने पर एम्स लाया गया। एम्स में प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसका यूरिन इंफेक्शन काफी बढ़ा हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इंफेक्शन का असर कम होने के साथ बुखार भी उतरने की उम्मीद है।