ताजा खबरे
IMG 20250511 195708 पाकिस्तान को आज रात भारत की सेना ने दी सख्त चेतावनी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। यदि पाकिस्तान ने फिर से सीज फायर तोड़ा तो भारत करारा जवाब देगा। आज भारतीय सेना की प्रेस वार्ता में डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DG एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती और DG नेवल ऑपरेशंस एएन प्रमोद भी मौजूद रहे। सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान को युद्धविराम (Ceasefire) तोड़ने को लेकर सख्त चेतावनी दी है। भारतीय सेना ने कहा कि आज रात पाकिस्तान की ओर से फायरिंग या ड्रोन भेजे गए तो भारत करारा जवाब देने को तैयार है।

प्रेस वार्ता के प्रमुख बिंदु

  • वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि हमने अपना टार्गेट और मकसद हासिल कर लिया है। आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी रहेगा।
  • कांफ्रेंस में सेना ने कहा कि अगर आज पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। भारतीय सेना दुश्मन देश को जवाब देने के लिए तैयार है।
  • पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका जवाब दिया गया। ड्रोन हमले लाहौर के नज़दीक कहीं से किए जा रहे थे। पाकिस्तान ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी उस दौरान उड़ रहे थे, जो काफी असंवेदनशील है। इसलिए भारत को अधिक सावधानी बरतनी पड़ी।
  • एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘8 और 9 की रात को साढ़े दस बजे से ही हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया। हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन द्वारा नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे। एक संतुलित और संतुलित प्रतिक्रिया में हमने एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार साइटों को निशाना बनाया।
  • कांफ्रेंस में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, ‘9 से 10 मई की रात को पाकिस्तान ने सीमाओं के पार हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमान उड़ाए और कई सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए। पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर उल्लंघन फिर से शुरू हुआ और ये लड़ाई हवाई हमलों में बदल गई।
    सेना ने कहा कि भारत ने संयम दिखाकर कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने आम लोगों को ढाल बनाकर हमले करने की कोशिश की है। 
  • भारत के ऑपरेसन सिंदूर के एक्शन में पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए हैं। भारतीय सेना ने आज ये जानकारी दी है।
    एयर मार्शल ए.के. भारती ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में स्थित आतंकी शिविर को ऑपरेशन सिंदूर को ध्वस्त किए जाने के बाद का वीडियो दिखाया है।
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। आर्मी के साथ एयरफोर्स और नेवी भी इस ऑपरेशन में शामिल है।
    डीजीएमओ राजीव घई ने कहा कि सीमा पार से हो रहे आतंक को खत्म करना ही ऑपरेशन सिंदूर का मकसद है।
    डीजीएमओ राजीव घई ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
    मुरीदके में लश्कर ए तैयबा का हेडक्वार्टर था। इसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह कर दिया गया है।

Share This News