ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20241023 101608 11 ग्राम विकास अधिकारी को किया एपीओ, मिली भारी अनियमितताएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। रामसर ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने के बाद ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति की रामसर ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण जिला परिषद के निरीक्षण दल द्वारा किया गया। इसमें अधीक्षण अभियंता धीरसिंह गोदारा, अधिशाषी अभियंता रामनिवास शर्मा, सहायक अभियंता रामेश्वर बेनीवाल शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना में चल रहे दो सार्वजनिक कार्यों पर श्रमिक अनुपस्थित पाए गए। राज्य वित्त आयोग षष्टम के तहत सीसी ब्लॉक खरंजा निर्माण कार्य (रामचन्द्र के घर से कन्हैयालाल के घर की ओर) मौके पर चालू नहीं पाया गया, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्य के विरूद्ध 4.30 लाख रुपए आहरण कर किए हुए थे। इन अनियमितताओं के मद्देनजर रामसर के ग्राम विकास अधिकारी रामरतन को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत से हटाकर आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में मुख्यालय पंचायत समिति बीकानेर किया गया है।
मनरेगा योजना के तहत एक कार्य को जांच में रखते हुए अग्रिम आदेश तक 21 लाख रुपए भुगतान रोका गया।
इनके अलावा राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत तहत 2 सीसी ब्लॉक निर्माण कार्यों की सामग्री के सेम्पल लिए गए। यह सामग्री मानक स्तर की नहीं पाई जाने के कारण इस कार्य के भुगतान से पूर्व अमानक सामग्री को हटाकर मानक स्तर की सामग्री का प्रयोग कर पुनः निर्माण कार्य करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। उन्होंने बताया कि भविष्य में औचक निरीक्षण की कार्यवाहियां सतत रूप से की जाएगी।


Share This News