ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20210904 WA0166 पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने अपना घर आश्रम का अवलोकन किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर SP प्रीति चन्द्रा ने किया अपना घर आश्रम का अवलोकन।अपना घर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया SP प्रीति चन्द्रा ने बीकानेर रेंज के SP का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपना घर आश्रम का अवलोकन करने पधारे | ऐसे में आश्रम में आवास कर रहें प्रभु आवासियों से उनकी कुशलक्षेप भी पूछी और अपने हाथों से सभी आवासियों को खाना भी परोसा | अपना घर के सरंक्षक द्वारका प्रसाद पचीसिया ने आश्रम से जुडी सभी सुख सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया की कैसे लावारिस स्थिति से एक आम जन की सुचना के आधार पर लावारिस असहाय को अपना घर आश्रम में लाया जाता है और उन्हें अच्छी सुख सुविधाओं के साथ आश्रम में तमाम तरह की फेसिलिटी के साथ रखा जाता है | SP प्रीति चन्द्रा ने अपने शब्दों में कहा अपनी अनुभूति को शब्दों में लिख पाना या बयान कर पाना संभव नहीं है अदभुत विस्मरणीय एवं अकल्पनीय अनुभव रहा | वास्तविक रूप में प्रभु भाव के रूप में असहाय एंव  लावारिस लोगों की सेवा करना दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कृत्य होते यहाँ देखा एवं अनुभव किया | सम्पूर्ण प्रबन्धक टीम एवं सेवासाथी कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं धन्यवाद |
इस ख़ास अवसर पर आश्रम के वित सचिव नरेश मितल, भतमाल पेडिवाल, अनन्तवीर जैन, रमेश अग्रवाल, किशन लोहिया, आदर्श शर्मा, पवन पचीसिया, डॉ.आशीष सिंह सोलंकी, राजू शर्मा, मोनू गहलोत, झंवर लाल सुथार व सेवासाथी आदि उपस्थित रहें।


Share This News