ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20240119 WA0156 <em>40 साल बिता दिए </em>सड़कों <em>पर </em>लेकिन <em>अब आये </em>सुकून <em>के दिन</em> Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। रानी बाजार बीकानेर स्थित अपना घर आश्रम जो असहाय,लावारिस व्यक्तियों का आसरा है जिनका कोई नहीं उनका अपना घर आश्रम है अपना घर आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने बताया कि अपना घर आश्रम की टीम द्वारा निरन्तर रेक्स्यु अभियान चलता रहता है शुक्रवार को गजनेर रोड पुलिया के निचे करीब 40 साल से एक बुजुर्ग अपना जीवन बसर कर रहा था जब तक शरीर ने साथ दिया तब तक वह अपना गुजारा खुद कमाकर अपनी रोटी कपड़े की व्यवस्था करता था क्षेत्र के वार्ड पार्षद अनूप गहलोत द्वारा आश्रम संस्थापक जुगल राठी को फोन कर सुचना दी गई तब स्वयं जुगल राठी और उनके आश्रम टीम के मेडिकल कर्मी राजू शर्मा व मोनू गहलोत मौके पर पहुंचे वहां मौजूद लोगों से पता चला की तिलक बहादुर जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है जो 40 साल पहले नेपाल से मजदूरी करने के लिए बीकानेर आया और तब से यही है समय के साथ शरीर ने भी साथ छोड़ना शुरू कर दिया तब अपने 6 फिट के ठेले को ही अपना आसरा बना लिया और रहने लगा आस पास के लोगों द्वारा रोजाना कुछ खाने के लिए भी दे दिया जाता था जिससे दिन का गुजरा हो जाता था लेकिन इस हाडकंपा देने वाली सर्दी से स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ता चला गया शुक्रवार को आश्रम की टीम मौके पर पहुंची और तिलक बहादुर को अपने साथ आश्रम लेकर चली गई तिलक बहादुर का मेडिकल चेकप करवाया गया है जिससे ये पता चल पायेगा की बहादुर के स्वास्थ्य में परेशानी क्या है उसी के आधार पर बहादुर का इलाज करवाया जाएगा।


Share This News