Thar पोस्ट न्यूज। रानी बाजार बीकानेर स्थित अपना घर आश्रम जो असहाय,लावारिस व्यक्तियों का आसरा है जिनका कोई नहीं उनका अपना घर आश्रम है अपना घर आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने बताया कि अपना घर आश्रम की टीम द्वारा निरन्तर रेक्स्यु अभियान चलता रहता है शुक्रवार को गजनेर रोड पुलिया के निचे करीब 40 साल से एक बुजुर्ग अपना जीवन बसर कर रहा था जब तक शरीर ने साथ दिया तब तक वह अपना गुजारा खुद कमाकर अपनी रोटी कपड़े की व्यवस्था करता था क्षेत्र के वार्ड पार्षद अनूप गहलोत द्वारा आश्रम संस्थापक जुगल राठी को फोन कर सुचना दी गई तब स्वयं जुगल राठी और उनके आश्रम टीम के मेडिकल कर्मी राजू शर्मा व मोनू गहलोत मौके पर पहुंचे वहां मौजूद लोगों से पता चला की तिलक बहादुर जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है जो 40 साल पहले नेपाल से मजदूरी करने के लिए बीकानेर आया और तब से यही है समय के साथ शरीर ने भी साथ छोड़ना शुरू कर दिया तब अपने 6 फिट के ठेले को ही अपना आसरा बना लिया और रहने लगा आस पास के लोगों द्वारा रोजाना कुछ खाने के लिए भी दे दिया जाता था जिससे दिन का गुजरा हो जाता था लेकिन इस हाडकंपा देने वाली सर्दी से स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ता चला गया शुक्रवार को आश्रम की टीम मौके पर पहुंची और तिलक बहादुर को अपने साथ आश्रम लेकर चली गई तिलक बहादुर का मेडिकल चेकप करवाया गया है जिससे ये पता चल पायेगा की बहादुर के स्वास्थ्य में परेशानी क्या है उसी के आधार पर बहादुर का इलाज करवाया जाएगा।