Thar पोस्ट, न्यूज। मौसम बदलने व सर्दी की तीव्रता तेज़ होने के साथ ही दिल्ली के स्कूलों में ठंड की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। पहले शीतकालीन सत्र यानी ठंड की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाली थी मगर अब उस आदेश को बदल दिया गया है। सरकार द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक अब 1 जनवरी से 6 जनवरी तक ही दिल्ली के स्कूल बंद रहेंगे। इस फैसले की घोषणा दिल्ली सरकार ने की है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि नवंबर में वायु गुणवत्ता के कारण 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखा गया था। बच्चों की पढ़ाई का ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए ठंड की छुट्टियों को कम करने का फैसला लिया गया है।
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के लिए एक सर्कलुर जारी किया है। उस सर्कुलर के मुताबिक इस बार ठंड की छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होकर 6 जनवरी तक चलेंगी। पिछले साल की तुलना में इस बार शीतकालीन अवकाश कम हैं। सरकार की तरफ से जो सर्कुलर जारी किया गया है उसमें लिखा है, ‘शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाला था। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण हमारे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मनाया गया था।