Tp न्यूज। अब अमेरिका भी चीन के ऐप पर प्रतिबंध लगायेगा। अमेरिका अब राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगा रहा है। कॉमर्स डिपार्टमेंट रविवार से यानी कि 20 सितंबर से इन दोनों ऐप की डाउनलोडिंग बैन कर सकता है। इस बारे में अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया जा रहा है, क्योंकि इन ऐप के जरिए अमेरिकी नागरिकों के पर्सनल डेटा चुराए जा रहे हैं। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को इससे जुड़ा एक आदेश भी जारी किया है।