ताजा खबरे
IMG 20250330 121117 scaled आकाश इंस्टिट्यूट बीकानेर में क्राउन कोर्स लांच Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आकाश बीकानेर इन 12 वीं पास फ्रेशर स्टूडेंट के लिए 2 साल का एक क्राउन कोर्स लॉन्च किया है, यह देखा गया है कि यह फ्रेशर विद्यार्थी एक साल के कम समय में 11वीं और 12वीं के सिलेबस को ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं और प्रेशर में आ जाते हैं।

आकाश इस्टीट्यूट बीकानेर में मीडिया कर्मियों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। साथ ही आकाश बीकानेर में क्राउन कोर्स को लांच किया गया जिसका मूलभूत उद्देश्य स्टूडेंट को तनाव से दूर रखना है।

img 20250330 1211014043506674464173273 आकाश इंस्टिट्यूट बीकानेर में क्राउन कोर्स लांच Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

अधिक जानकारी देते हुए आकाश राजस्थान रीजनल डायरेक्टर श्री अखिलेश दीक्षित ने बताया कि गत वर्ष आकाश ने स्टूडेंट्स की मूलभूत समस्या को समझते हुए इंटेंसिव प्लस कोर्स लांच किया था जिसमे प्रत्येक स्टूडेंट के लिए पर्सनल मेंटर दिया जाता है ताकि स्टूडेंट को हर छोटी से छोटी समस्याओं पर तुरंत समाधान मिल सके और वह निरंतर अपनी पूर्ण क्षमता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। इंटेंसिव प्लस कोर्स के कारण ही आकाश का प्रत्येक स्टूडेंट तनावमुक्त रहा है और आगामी परीक्षाओं में पूर्ण आत्मविश्वास से सम्मिलित होने जा रहा है।

इसी क्रम में स्टूडेंट को दोहरी सुरक्षा और तनावमुक्त रखने के लिए यह क्राउन कोर्स आज लांच किया जा रहा है।

डिप्टी डायरेक्टर मुकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 12वीं के बाद आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बीकानेर में अधिक होती है इनमें से अधिकांश विद्यार्थी पहली बार कोचिंग के माध्यम से नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी करते हैं। बीकानेर में सभी 12वीं पास विद्यार्थियों को रिपीटर या ड्रॉपर कहा जाता है, जबकि यह विद्यार्थी जो की पहली बार कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं इन्हें फ्रेशर कहा जाना चाहिए।

इस प्रेशर की वजह से नीट परीक्षा में या तो सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं या एमबीबीएस सीट हासिल नहीं कर पाते हैं। यह विद्यार्थी मनचाही एमबीबीएस सीट के लिए 3 से 4 साल बीकानेर में रहकर रिपीट करते हैं जिसमें समय के साथ पैसा भी अधिक लगता है। नीट परीक्षा में पिछले वर्षों में कट ऑफ मार्क्स लगातार बढ़ रहे हैं और इसी प्रतिस्पर्धा में स्टूडेंट एक साल के प्रेशर की वजह से बाहर हो जाते हैं।

क्राउन कोर्स में 12वीं पास फ्रेशर स्टूडेंट्स को पहले साल सिर्फ 11वीं का सिलेबस पूर्ण रूप से आकाश सिस्टम के अनुरूप कराया जाएगा और अगले वर्ष दिवाली से पहले 12वीं का सिलेबस पूर्ण करवाकर उसके पास 5 महीने का समय उपलब्ध होगा, जहां स्टूडेंट्स, अपनी पूर्ण क्षमता के साथ रिवीजन, AIATS टेस्ट, और एक्सपर्ट के साथ निरंतर प्रेक्टिस कर पाएंगे और एक शानदार और सिस्टेमेटिक तैयारी के साथ नीट परीक्षा में बैठेंगे।

यह कोर्स पूर्ण रूप से विद्यार्थियों के हित में बनाया गया है क्योंकि एक साल वाली तैयारी में स्टूडेंट्स के ऊपर सिलेक्शन का प्रेशर रहता है जबकि इस कोर्स में विद्यार्थी पूर्ण आत्मविश्वास से नीट परीक्षा में बैठेगा और इस स्थिति में उसके मनचाही एमबीबीएस सीट मिलने के अवसर और बढ़ जाएंगे।

श्री दीक्षित ने बताया कि आकाश राजस्थान की सभी 16 ब्रांचो पर यह कोर्स उपलब्ध होगा। इस कोर्स की फीस अन्य नियमित कोर्स की दो साल की फीस से कम रखी गयी है। इस अवसर पर गौरव कुलश्रेष्ठ, वेद प्रकाश शर्मा, नवीन बंसल, मनोहर किराडू आदि मौजूद रहे।


Share This News