ताजा खबरे
मौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोक
IMG 20211109 211038 बीकानेर से दिल्ली के लिए फिर से हवाई सेवा Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर से दिल्ली के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू हो रही है। मंगलवार से ये सप्ताह में सात दिन शुरू हो गई। इससे पहले जून में महज 206 यात्री ही हवाई सेवा लेने पहुंचे। जबकि अगस्त में ये संख्या बढ़कर 884 हो गई। बीकानेर में पहले 206 यात्रीभार था जो बढ़कर अक्टूबर में 1512 हो गया है। ऐसे में अब दिल्ली के लिए नियमित सेवा शुरू हो रही है।
जयपुर-कोलकाता का भी इंतजार
बीकानेर से जयपुर और बीकानेर से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का अभी इंतजार करना पड़ सकता है। बीकानेर से जयपुर के लिए पहले छोटा विमान शुरू किया गया था, जिसकी क्षमता महज आठ यात्रियों की थी। साथ ही समय भी बहुत गलत था। ऐसे में बीकानेर से यात्री नहीं मिले। अब इस सेवा को फिर से शुरू करने का मानस बन रहा है। अगर सुबह जल्दी विमान सेवा मिलेगी तो बीकानेर से यात्रीभार मिल सकता है। वहीं आने वाले समय में शादियों का सीजन होने के कारण बीकानेर-कोलकाता के बीच भी यात्री भार बढ़ जाएगा। अगर विमान सेवा शुरू होती है तो यात्रियों की कमी नहीं आएगी।
72 सीटर तक क्षमता
नाल एयरपोर्ट के निदेशक योगेश कुमार भोजक के अनुसार जयपुर और कोलकाता के लिए हवाई सेवा का हमारे पास कोई संदेश नहीं है। अगर केंद्र सरकार इस पर कोई निर्णय करती है तो 72 सीटर विमान हम बीकानेर से उड़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।


Share This News