ताजा खबरे
IMG 20210407 182711 13 तालिबान के खिलाफ पजंशीर में बगावत, आखिर पंजशीर पर क्यों नहीं हुआ कब्ज़ा! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar post खूंखार तालिबानी ‘आतंक’ के खिलाफ बगावत की चिंगारी पंजशीर में उठ रही है, यहां नॉर्दन एलायंस ने अपना झंडा फहरा दिया है। बता दें कि पंजशीर पर तालिबान कब्ज़ा नहीं कर पाया है। इसके अलावा जलालाबाद में भी बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। इन्होंने शहर की एक व्यस्त चौक पर अफगानिस्तान का झंडा फहरा दिया।इन लोगों पर तालिबान के लड़ाकों ने गोलिया चलाई हैं।अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान के खिलाफ नॉर्दन अलायंस ने बगावत कर दी है। सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक, पंजशीर इलाके में अबतक तालिबान का कब्जा नहीं हुआ है। इसके अलावा अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने चरिकर इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। चरिकर वो इलाका है, जहां पर से सड़क काबुल और मजार-ए-शरीफ को जोड़ती है। अशरफ गनी के काबुल से भागने के बाद अमरुल्ला सालेह ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। सालेह का कहना है कि वो अभी भी अफगानिस्तान में मौजूद हैं।


Share This News